Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएक दर्जन मतदान केन्द्रो का हुआ परिवर्तन

एक दर्जन मतदान केन्द्रो का हुआ परिवर्तन

MATDAN KENDRA14फर्रुखाबाद :पंचायत चुनाव में मतदान केन्द्रो के परिवर्तन में जो आपत्तिया मांगी गयी थी वो सही पाई गई तथा उनका सोमवार को निस्तारण कर दिया गया है|

जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि विकास खंड कायमगंज में 5 ग्राम पंचायतो ,शमसाबाद की एक पंचायत व् नबाबगज की एक ग्राम पंचायत को स्वकृति दी गयी है| राजेपुर की एक ग्राम पंचायत तथा मोहम्मदाबाद की दो ग्राम पंचायाते एवं कमालगंज की दो ग्राम पंचायतो को स्वीकृति प्रदान की गई है|

कायमगंज में रसिदाबाद प्राइवेट स्कुल होने के कारण पचरौली महादेवपुर ,सवितापुर विहारीपुर ,मोहद्दीनपुर ग्राम पंचायतो में परिवर्तन किया गया है |शमसाबाद में वसोला नगला के मतदाता मिश्रित होने के कारण परिवर्तन हुआ |नबाबगंज अमरापुर मजरा मकोड़ा के वूथ पर आठ सौ से ज्यादा मतदाता होने के कारण किया गया है |राजेपुर में गुजरपुर पमारन भौगोलिक स्थित ठीक न होने से किया गया है| कमालगंज में भोजपुर ग्राम पंचायत का पंचायत भवन गंगा में कट जाने के कारण परिवर्तन किया गया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments