Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपंचायत चुनाव 2015: एसएमएस, वेबसाइट से प्रचार

पंचायत चुनाव 2015: एसएमएस, वेबसाइट से प्रचार

23April2010sms screenफर्रुखाबाद: जिला एवं क्षेत्र पंचायत का चुनाव प्रचार भी अब हाईटेक हो गया है। चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने सोशल साइट्स पर एकाउंट खोले हैं। इसके अलावा गाव गाव ग्रामीण वोटरो तक बात पहुचाने के लिए sms का सहारा लिया जा रहा है| अखबारों की ग्रामीण इलाको में सीमित पहुंच के कारण पंचायत चुनावो में नई मीडिया से प्रचार प्राथमिक बना हुआ है|

गांव के अधिकांश युवक मतदाता मल्टीमीडिया मोबाइल सेट के साथ वाहट्सअप, फेसबुक चला रहे हैं। व्हाट्सऐप में ग्रुप बनाकर अपना पोस्टर आदि लोड किया जा रहा है| हालाँकि वत्स आप के ग्रुप की अधिकतम सीमा 100 होने के कारण बात सीमित लोगो तक ही पहुंच पा रही है| ऐसे में इंटरनेट sms और न्यूज़ पोर्टल पर लगा पोस्टर ही सबसे सशक्त माध्यम ग्रामीण जनता तक पहुंच बनाने के लिए इस्तेमाल हो रहा है| सीमित प्रत्याशियों युवा मतदाताओं को अपने से सीधे जोड़ने के लिए उनको सोशल साइट्स के जरिए अपना संदेशा पहुंचाया जा रहा है।

कई प्रत्याशियों के सुबह शाम एसएमएस भी मतदाताओं के पास पहुंच रहे हैं। चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने में जुटे प्रशासन ने प्रत्याशियों के प्रचार के लिए हाथ बांध दिए हैं। इस कारण अब सोशल साइट्स के जरिए युवा मतदाताओं से सीधे जुड़ने में कोई भी प्रत्याशी कसर नहीं छोड़ रहा है। सोशल साइट्स पर जो प्रत्याशी प्रचार कर रहे हैं उनमें कमालगंज से रिंकू कटियार, बढ़पुर से निहारिका पटेल, विजय यादव, अजय यादव, भूदेव राजपूत, अवनीश यादव, राजेपुर से राघव मिश्रा, कुंवरपाल, राजीव प्रताप सिंह आदि सीधे मतदाताओ को अपनी बात पंहुचा रहे है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments