जान मत दो, पुलिसवालों की जान लोः हार्दिक पटेल

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics

hardik-patel-create-fear-in1अहमदाबाद: पटेल आरक्षण आंदोलन के 22 वर्षीय नेता हार्दिक पटेल ने एक और विवादास्पद बयान दिया है। हार्दिक ने युवकों को सलाह दी कि आत्महत्या करने के बजाए पुलिसकर्मियों को मार दें। हार्दिक ने सूरत में स्थानीय युवक विपुल देसाई से बात करते हुए कहा कि अगर आपके पास इतना साहस है तो जाइए और कुछ पुलिसकर्मियों को मार डालिए। देसाई ने घोषणा की थी कि आंदोलन के समर्थन में वह आत्महत्या कर लेंगे।

हार्दिक आज देसाई के घर पहुंचे, जिनके साथ स्थानीय खबरिया चैनल की एक टीम भी थी, जिसने इस वार्तालाप को प्रसारित किया। देसाई ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि हार्दिक ने उन्हें सलाह दी कि खुदकुशी नहीं करें। देसाई ने कहा कि उन्होंने मुझे सलाह दी कि हम पटेलों के बेटे हैं और आत्महत्या के बारे में सोचने के बजाए हमे दो-तीन पुलिसकर्मियों को मार देना चाहिए। सरदार पटेल ग्रुप (एसपीजी) के समन्वयक लालजी पटेल ने खुद को हार्दिक की सलाह से अलग रखा है। ओबीसी श्रेणी में पटेलों को आरक्षण देने के लिए सबसे पहले लालजी पटेल ने ही आंदोलन शुरू किया था।

पटेल आरक्षण आंदोलन के 22 वर्षीय नेता हार्दिक पटेल ने एक और विवादास्पद बयान दिया है। हार्दिक ने युवकों को सलाह दी कि आत्महत्या करने के बजाए पुलिसकर्मियों को मार दें।लालजी ने कहा कि हमारा आंदोलन गांधीवादी तरीके से चल रहा है इसलिए हमें किसी को मारने के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। उनका यह बयान ठीक नहीं है। लालजी ने कहा कि उन्हें विवेकपूर्ण बयान देना चाहिए। बाद में हार्दिक ने इस तरह की सलाह से इंकार किया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को मारने की कोई सलाह मैंने नहीं दी। यह लोगों को भ्रमित करने का प्रयास है। अगर मैं किसी भी वीडियो या ऑडियो में इस तरह का बयान देते देखा गया हूं तो मेरे खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।