Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघुड़सबार बन विजय ने बढ़पुर तृतीय से मांगे वोट

घुड़सबार बन विजय ने बढ़पुर तृतीय से मांगे वोट

ajy katirफर्रुखाबाद: निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य बढ़पुर तृतीय से सदस्य पद का चुनाव लड़ रहे विजय यादव को चुनाव चिन्ह घुडसवार मिल जाने के बाद उन्होंने उसी अंदाज से लोगो के घर-घर जाकर वोट मांगे|

बीते शनिवार को शाम तकरीबन पांच बजे जैसे ही चुनाव चिन्ह का आबंटन हुआ वैसे सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने वोटरों को चुनाव चिन्ह की पहचान कराने में ही पूरी ताकत लगा दी है| जिसके चलते चुनाव चिन्ह मिलने के बाद विजय यादव भी समर्थको के साथ ग्राम सभा याकूतगंज पंहुचे| भारी जन समूह के साथ उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह घुड सवार के अनुसार खुद घोड़े पर बैठकर अपना चुनाव चिन्ह का प्रचार किया| इस दौरान उनके साथ भारी जनसमर्थन दिखा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments