Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSस्टेशन पर टाइम बम देखने पंहुचे सांसद को एसपी ने किया वापस

स्टेशन पर टाइम बम देखने पंहुचे सांसद को एसपी ने किया वापस

sp mukeshफर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर रखे टाइम बम को देखने सांसद मुकेश राजपूत अपने समर्थको के साथ पंहुचे| उन्हें देखकर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुंर पी ने उन्हें मौके से तत्काल वापस कर दिया|

बम मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुबह तडके ही स्टेशन पर भारी पुलिस बल के साथ पंहुच गये थे| बम मिलने की सूचना पर आस पास की भारी भीड़ भी मौके पर एकत्रित हो गयी| जिसके बाद पुलिस ने जैसे तैसे भीड़ को दूर किया| उसी समय सांसद मुकेश राजपूत, जिला महामंत्री विमल कटियार मौके पर पंहुचे| पहले वह ओवर ब्रिज से प्लेटफार्म एक पास पंहुचने लगे| तभी पुलिस ने उन्हें टोक दिया| जिसके बाद वह रेलवे लाइन क्रास कर प्लेटफार्म एक पर पंहुचे| तभी मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने उन्हें देख लिया| उन्हें देखते ही एसपी कि आंखे लाल हो गयी|

एसपी ने सासंद को मौके से चले जाने को कहा| जिस पर सांसद ने कहा की वह सहयोग कर रहे है| एसपी ने कहा कि बम का मामला है| उसमे आप क्या सहयोग कर रहे है| उन्होंने सांसद से मौके से चले जाने को कहा| जिसके बाद सांसद मौके से चले गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments