Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomePoliticsब्रेकिंग न्यूज: जिला पंचायत बढपुर व कमालगंज के चुनाव चिन्ह जारी

ब्रेकिंग न्यूज: जिला पंचायत बढपुर व कमालगंज के चुनाव चिन्ह जारी

pampletफर्रुखाबाद: कुछ देरी से शुरू हुये जिला पंचायत सदस्य के चुनाव चिन्ह को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों का भारी जमघट रहा| जिसके बाद शनिवार शाम प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये गये| किसी को मनपसंद चुनाव चिन्ह मिला तो किसी को मन पसंद चुनाव चिन्ह ना मिलने से निरासा हाथ लगी|

बढ़पुर तृतीय से प्रत्याशी विजय यादव को घुडसबार चुनाव चिन्ह मिला है| अजय कटियार को आरी, भूदेव राजपूत को क्रेन, प्रथम निहारिका पटेल को क्रेन, कन्या को कप प्लेट, रजनी चश्मा, रुक्मणी मिश्रा को झोपड़ी, मिथिलेश घुड़सवार व आशा देवी को आरी चुनाव चिन्ह दिया गया है| , द्वितीय से नेत्रपाल कठेरिया को खजूर का पेड़, मेनका पत्नी पवन गौतम को ट्रेक्टर चुनाव चिन्ह दिया गया है| इसके साथ ही सभी बढ़पुर व कमालगंज जिला पंचायत के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments