Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचुनाव चिन्ह आबंटन में भगदड़, कई चुटहिल

चुनाव चिन्ह आबंटन में भगदड़, कई चुटहिल

vlak bhagdaफर्रुखाबाद: क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिये शनिवार को चुनाव चिन्ह का आबंटन होना था| अधिक भीड़ होने के चलते आक्रोशित लोगो ने जमकर हंगामा किया| जिसके बाद लोगो को काबू करने के लिये पुलिस ने लाठी भी पटकी| काफी देर तक चले इस हंगामे के बाद आखिर विवाद के बाद चुनाव चिन्ह का आबंटन दो घंटे देर से शुरू हो सका|

व्लाक कार्यालय में आज पर्चा वापसी का भी क्रम चला| चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार चुनाव चिन्ह आबंटन का कार्य तीन बजे से शुरू होना था| जिस पर समय से लोग अपना चुनाव चिन्ह लेने के लिये बढ़पुर व्लाक में एकत्रित हुये| लेकिन चुनाव चिन्ह का आबंटन कुछ देर बाद करने का फरमान जारी हुआ| जिसके बाद पुलिस ने सभी को खदेड़कर सड़क पर कर दिया| बैरियर पर आवास विकास चौकी इंचार्ज फ़ोर्स के साथ मौके पर मौजूद होकर स्थित को कंट्रोल करने का प्रयास किया| लेकिन भीड़ धक्का मुक्की से वाज नही आ रही थी| मजबूरन पुलिस ने लाठी जमीन पर पटख कर दबाब बनाने का प्रयास किया|

कुछ देर बाद व्लाक से निर्देश मिले कि चुनाव चिन्ह आबंटन जारी कर दिये गये है| जिस पर लोग तेजी के साथ व्लाक की तरफ बढ़कर पहले अपना नम्बर लगाने के लिये भागे| पहले महिलाओ को आगे जाने कि इजाजत दी गयी है| जिस पर महिलाओ से भागना शुरू कर दिया| भगदड़ मचने से वार्ड संख्या 41 से क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ रहे राजकुमार को भीड ने कुचल दिया| जिससे वह चुटहिल हो गये| कई लोग भगदड़ में नाली में जा गिरे| जिन्हें काफी चोटे आयी| लोग भगदड़ में अपनी चप्पल, जूते तक सड़क पर छोड़ गये| जिससे दर्जनों चप्पल जूते बिखरे नजर आये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments