Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसुबह 6 बजे होना था धमाका, फर्रुखाबाद स्टेशन पर बरामद टाइम बम...

सुबह 6 बजे होना था धमाका, फर्रुखाबाद स्टेशन पर बरामद टाइम बम हुआ निष्क्रिय

bombफर्रुखाबाद: रेलवे स्टेशन पर बरामद बम कानपुर से आये बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया है| 250 ग्राम बारूदी क्षमता वाले बम में पूरे स्टेशन को उड़ाने की क्षमता थी| इसमें सुबह 6 बजे का समय विष्फोट का सेट किया गया था|

मगर बम में लगी बैटरी डाउन हो जाने के कारण बम नहीं फटा| कानपुर से आये बम निरोधक दस्ते के प्रभारी एम् के पाण्डेय में बताया कि बम में 10 छड़े लगी थी और 9 वोल्ट की 2 बैटरी लगायी गयी थी जो डिस्चार्ज हो जाने के कारण सर्किट नहीं बना सकी| रणजीत सिंह ने बम के सर्किट काट कर बम को सफलता पूर्वक निष्क्रिय कर दिया| फिलहाल एक बड़ा खतरा टल गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments