Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeEDUCATION NEWSआवश्यकता नेता की नही एक जागरूक बेटे की है :राजीव प्रताप

आवश्यकता नेता की नही एक जागरूक बेटे की है :राजीव प्रताप

फर्रुखाबाद :राजेपुर प्रथम से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी राजीव का कहना है | कि गत 35 -40 वर्षो में मेरे परिवार ने इस क्षेत्र के हर आदमी के साथ अपना व् अपने परिवार का सदस्य माना है|कई बर्षो से यह इलाका बहुत ही पिछड़ा है |इस क्षेत्र को नई ऊर्जा कि जरूरत है जिसे हम दे सकते है |उन्होंने ने कहा कि इस क्षेत्र के वोटरो को पैसा चाहिय या विकास लेकिन जो वोटर दिमाग दर होगा वो विकास ही चुनेगा |

राजेपुर प्रथम में राजीव प्रताप को मिल रहा जनता का भारी जन समर्थन जिससे कई प्रत्याशी चक्कर में पड़ गए है |इस क्षेत्र में इतना कोई भी शिक्षित आदमी दूसरा नही है |इनका कहना है कि प्रत्याशी अचानक प्रगट होते है और जीतनेके बाद क्षेत्र में दिखाई नही देते है |इस क्षेत्र में नेता नही सेवक की जरूरत है |जो इन्ही के बीच में रहकर इनकी सेवा कर सके और सरकार की विभिन्न योजनाओ को इन तक पहुंचा सके तब जाकर इस क्षेत्र का विकास हो सकता है |

हर समय पर इनकी सुख दुःख में साथ दे सके और समदर्शिता व् समानता पूर्ण आचरण एवं व्यवहार कर सके इन सब खूबियों के कारण ही गंगापार क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments