Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEयुवक को बंधक बना के पीटा, सिर पर बनाया चौराहा

युवक को बंधक बना के पीटा, सिर पर बनाया चौराहा

shyam koriफर्रुखाबाद :शुक्रवार को शहर कोतवाली के मोहल्ला पुराना कोठा पार्चा की गली में एक युवक को छेड़खानी का आरोप लगाकर घर के अंदर बंद जमकर धुना जब युवक की हालत बिगड़ी तो उसे गली में डाल कर भाग गये |भागने के बाद पुलिस को फोन से सुचना देकर बुलाया गया और जब पुलिस ने पूछा कि युवक को क्यों पीटा है |फिर पुलिस ने पीटने बालो से युवक के खिलाफ तहरीर ले ली है |और युवक को लोहिया में भर्ती करा दिया है |

शहर के तिकोना चौकी क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया हरलाल निबासी युवक श्याम कोरी पुत्र रामचद्र कोरी अपने घर से करीब 11 .30 बजे अपनी बहन राधा की दबाई लेने के बाद कोठा पार्चा में कपड़े उठाने के लिए गया था | घायल युवक का कहना है कि वहा पर मेरी साईकिल की चेन उतर गई थी मै चेन ठीक कर रहा था तभी एक 8 वर्षीय किशोरी चिल्लाई इतने में उसके घर वालो ने बिना पूछे मेरी पिटाई शुरू कर दी| घर के अंदर बंद करके मेरी डंडो से जमकर पीटा जब युवक मरणासन्न हो गया तो उसे गली में डाल दिया और उसका सिर भी मुडवा दिया| दिन दहाड़े मानवाधिकार को तार-तार किया गया| पुलिस ने युवक को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया| सूचना मिलने पर घायल की माँ राजेश्वरी देवी भी लोहिया अस्पताल पंहुची|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments