फर्रुखाबाद (शमसाबाद);थानाक्षेत्र के ग्राम फरीदपुर सैदबाड़ा निवासी कक्षा आठ की छात्रा की माँ ने तहरीर देकर कहा है की मेरी पुत्री बीते दिवस को शौच करने गयी थी जहाँ पहले से घात लगाये बैठा गाँव का युवक जीतू पुत्र वीरवल ने छात्रा को बुरी नियत से दबोच लिया और खेतों की तरफ खीचने लगा बिरोध करने पर छात्रा को मारा पीटा तथा जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया इस मामले में छात्रा की माँ ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है |
एस.ओ.शमसाबाद कुलदीप दीक्षित ने बताया की तहरीर नहीं मिली है मिलने पर कार्यवाही की जायेगी
छेड़ छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को पीटा
RELATED ARTICLES