Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedफौजी के भाई को मारकर ट्राली में लटका दी लाश

फौजी के भाई को मारकर ट्राली में लटका दी लाश

vipin prijnफर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीती रात ट्रेक्टर से घर जा रहे किसान की हत्या कर उसका शव उसी की ट्रेक्टर ट्राली में लटका दिया गया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया| परिजनों ने पुलिस पर कार्यवाही में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है|

थाना क्षेत्र के ग्राम रठौरी निवासी 35 वर्षीय विपिन कुमार सिंह पुत्र अमर सिंह बीती रात अपने भाई राजवीर सिंह निवासी मसेनी के घर आया था| राजवीर इस समय सेना में जम्बू में तैनात है| मृतक के मामा रनवीर सिंह ने बताया कि विपिन ने राजवीर के घर से लौट कर जमापुर होटल में खाना खाया और उसके बाद घर के लिये निकला| लेकिन घर नही पंहुचा|

गुरुवार रात तकरीबन आठ बजे सूचना मिली कि विपिन की हत्या हो गयी है| परिजन जब मौके पर पंहुचे तो विपिन का शव ग्राम हमीरपुर भट्टा के पास उसी की ट्राली में फांसी पर झूल रहा था| उसके दोनों घुटने जमीन में लग रहे थे| हाथ में ट्रेक्टर की चाबी थी| पैरो में चप्पल भी पहने था| घटना पर भारी भीड़ लग गयी| पुलिस ने मौके पर आकर शव को नीचे उतारा| जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है| फ़िलहाल पुलिस का कहना है कि उन्हें लाश के पास से एक सुसाइड नोट मिला है| विपिन ने आत्महत्या की है|
पंचनामे पर पुलिस ने जबरन कराये हस्ताक्षर

पुलिस ने परिजनों से पंचनामे पर हस्ताक्षर करने को कहा तो परिजनों ने मना कर दिया| उन्होंने कहा कि पहले हत्या का मुकदमा दर्ज करो इसके बाद ही पंचनामा पर हस्ताक्षर करेगे| लेकिन पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज करने को राजी नही हुई| जिस पर बाद में पुलिस ने जबरन पंचनामे पर हस्ताक्षर करा लिये| परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी से फोन पर कर दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments