Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedराजेपुर प्रथम में बाढ़ पीडितो के हक की लडाई लड़ेगे: राघव

राजेपुर प्रथम में बाढ़ पीडितो के हक की लडाई लड़ेगे: राघव

raghva mishraaफर्रुखाबाद :राजेपुर प्रथम से चुनाव मैदान में उतरे राघव ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद में बताया कि मै इस गंगापार क्षेत्र के बाढ़ पीडितो को उनका हक दिलबाने आया हूँ| क्योकि यहाँ की जनता के साथ पूर्व जिला पंचायतो सदस्यों ने इस क्षेत्र का विकास नही कराया है |इसलिए यहाँ की जनता मेरे साथ दिखाई दे रही है |

सलेमपुर के रामदीन ने बताया कि राघव एक युवा समाज सेवक है इसी कारण हम सभी गाँव बाले इनका साथ दे रहे है |इस क्षेत्र में स्कूल व् सडको का बुरा हाल है |बही दूसरी तरफ मिश्रा को हर वर्ग का साथ मिल रहा है |उन्होंने कहा कि हम इस क्षेत्र का हर प्रकार से विकास कराकर दिखायेगे जहा पर जैसी जरूरत होगी बहा पर बैसा बिकास कराया जायेगा जिससे कोई भी आदमी शिकायत न कार सके मिश्रा के जन सहयोग को देखकर लोग परेशान दिखने लगे है |

इस युवा नेता ने खुद बनाई अपनी जमीन जिस कारण आज यह इस क्षेत्र में चुनाव मैदान में खड़ा दिखाई दे रहा है |गंगापार के क्षेत्र में चाचुपुर से लेकर कडहर तक का मार्ग पूरी तरीके से टुटा पड़ा है |जिसको आज तक किसी भी आदमी ने ठीक करबाने की कोशिश नही की मे इस रोड को सही करवा दूगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments