500 रूपये के अदेय प्रमाण पत्र पर 1000 की बसूली

Uncategorized

adeyफर्रुखाबाद:(राजेपुर) वैसे तो कर्मचारी रिश्वत लिये बिना कोई काम करते नही लेकिन इस वक्त आचार संहिता लगी होने के के बाद भी अधिकारियो की आँखों में घुल झोंकी जा रही है| क्षेत्र के व्लाक कार्यालय में बीते दिनों से अबैध बसूली का अड्डा बन गया है| प्रत्याशियों ने मनमाने पैसे बसूले जा रहे है| एक अदेय प्रमाण पत्र पर 500 रुपये की 1000 रुपये की बसूली हो रही है| लेकिन अधिकारी मूक दर्शक बने है|
राजेपुर विकास खंड के कर्मियों के द्वारा जिला पंचायत सदस्य के लिये अदेय प्रमाण पत्र वितरण का काम चल रहा है| जिसके चलते सुबह से ही व्लाक कार्यालय में भीड़ उमड़ी| जेएनआई द्वारा बीते दिन व्लाक कार्यालय में तोड़फोड़ होने की खबर प्रकाशित की गयी थी| जिसके बाद गुरुवार भारी पुलिस बल व्लाक कार्यालय में लगा दिया गया|

जिला पंचायत के नामांकन पत्र दाखिल करने में लगने वाले आदेय प्रमाण पत्र को प्रदान करने के लिए कर्मचारियों से प्रत्याशियों से 1000 रुपये की अबैध बसूली की गयी| जूनियर हाई स्कूल राजेपुर में बैठकर बनाये जा रहे अदेय प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 500 रूपए की जगह 1000 हजार रुपये की बसूली की जा रही है|

Comments are closed.