बढ़पुर द्वितीय से किसान दल के नेत्रपाल का नामांकन

Uncategorized

netrpal, mhendr, afrojफर्रुखाबाद: जिला पंचायत चुनाव मैदान में किसान की लडाई लड़ने के लिये उतरे नेत्रपाल कठेरिया ने बढ़पुर द्वितीय से अपना जोरदारी से नामाकंन कर अपनी ताकत का अहसास करा दिया|

netrpal ktheriyaअपने सैकड़ो समर्थको के साथ जय जबान-किसान का नारा बुलंद करते हुये बहुजन किसान दल के ग्राम अध्यक्ष नेत्रपाल कठेरिया नामांकन करने पंहुचे| किसान दल की हरी टोपी पहने दर्जनों नेताओ ने अपने प्रत्याशी का नामांकन करा दिया| नेत्रपाल को नामांकन के बाद क्षेत्र में प्रचार करने पर उनके संगठन के साथ साथ आम जनता ने भी जीत का भरोसा तो दिया ही साथ ही साथ उनका प्रचार में भी सहयोग दिया|

प्रत्याशी नेत्रपाल सिंह कठेरिया ने बताया कि वह किसान यूनियन में भी किसानो की लडाई लड़ने के लिये शामिल हुये थे| उनके क्षेत्र का किसान हमेशा से नेताओ के कोरे वादे से ठगा जाता रहा है| उनकी मजबूर पानी से भरी आँखों को देखकर उनकी समस्या को निपटाने का हौसला पैदा किया| उन्ही किसानो के सहारे चुनाव के मैदान में कूद गये| नेत्रपाल आज भी अपनों को समय देना नही भूल रहे है|
उनके नामाकंन में संगठन के जिलाध्यक्ष अफरोज मंसूरी, महेंद्र पाल, अनूप पाल, राजीव कठेरिया, ब्रजेश पाल, संजीब यादव, देवेन्द्र राजपूत, इंद्रपाल वाथम आदि लोग मौजूद रहे|