भाजपा से निहारिका व भूदेव सहित पांच ने किया नामांकन

Uncategorized

niharika ptel, nnhi deviफर्रुखाबाद: पार्टी के बड़े नेताओ के साथ भाजपा से समर्थित बढ़पुर प्रथम की प्रत्याशी निहारिका पटेल सहित पांच लोगो ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया|

भाजपा नेताओ के साथ बढ़पुर प्रथम से पूर्व मिस फर्रुखाबाद निहारिका पटेल, द्वितीय से राज कुमारी कठेरिया, तृतीय से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव सिंह राजपूत ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया| जबकि कमालगंज से सोमबार को केबल प्रथम से संजय कटियार व षष्टम से विवेक गुप्ता का नामांकन हुआ|

जबकि अभी कमालगंज से रिंकी पत्नी मनोज, मोहित, डॉ० शिवकुमार गोयल व शकुंतला राजपूत के नामांकन भी रह गये है| जिला महामंत्री विमल कटियार ने बताया कि अन्य प्रत्याशियों के अभी नामांकन नही हो पाये है| मंगलवार को कराये जायेगे| नामांकन के दौरान सांसद मुकेश राजपूत, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार व सुशील शाक्य, चेयरमैंन विजय यादव आदि मौजूद रहे|