फर्रुखाबाद|| सर्व शिक्षा अभियान का मतलब सभी को शिक्षित करने का अभियान| लेकिन कुछ ऐसे भी शिक्षक हैं जो इस अभियान से अपना जी चुराते हैं और हमेशा से ही शिक्षा का मखौल बनाते रहते हैं, जिसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है|
ऐसी ही घटना में परिषदीय विद्यालयों से लगातार अनुपस्थित रहने वाले तीन शिक्षकों को सेवा समाप्ति की नोटिस जारी कर दिया गया है| राजेपुर ब्लाक के लायकपुर के प्रधानाध्यापक तथा नथुआपुर कमालगंज के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
बिना किसी पूर्व सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर शिकंजा और कस रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागरपति त्रिपाठी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय अकाखेड़ा कायमगंज के अध्यापक प्रागीलाल, प्राथमिक विद्यालय अकाखेड़ा की शिक्षिका श्रीमती संगीता श्रीवास्तव व नगला खुसाली राजेपुर की शिक्षिका सुनीता गंगवार को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर दिया।
ब्लाक राजेपुर के प्राथमिक विद्यालय लायकपुर के प्रधानाध्यापक छोटेसिंह को जेल में निरुद्ध होने से निलंबित कर दिया गया है। कमालगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नथुआपुर के अध्यापक अवधेश कुमार अग्निहोत्री को प्रति उपविद्यालय निरीक्षक से अभद्रता करने के मामले में निलंबित किया गया है।