निहारिका ने बीजेपी से चुनाव प्रचार किया तेज

Uncategorized

niharika copyफर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी की समर्थित बढ़पुर प्रथम से प्रत्याशी पूर्व मिश फर्रुखाबाद निहारिका पटेल ने शुक्रवार से पार्टी के झंडे के तले तूफानी चुनाव प्रचार शुरू कर दिया|

शुक्रवार को अपने दर्जनों समर्थको व पार्टी नेताओ के साथ निहारिका पटेल ने ग्राम खानपुर, ढपलपुर, रामपुर,अमेठी कोहना, अमेठी जदीद सहित तकरीबन एक दर्जन गाँवो में सघन जन सम्पर्क किया| जगह-जगह महिला प्रत्याशी का गर्म जोशी से स्वागत किया गया| निहारिका पटेल से जन सम्पर्क के दौरान क्षेत्र की जनता ने उंदा जीत दिलाने का भरोसा दिया| समर्थको की भारी भीड़ देख निहारिका भी गद-गद दिखाई पड़ी|