सीधी बात: विकास करने के लिए आया हूँ, बिकने के लिए नहीं- कुअरपाल सिंह

Uncategorized

KUWARPAL RAJEPUR 2फर्रुखाबाद: जिला पंचायत और ब्लाक पंचायत की सदस्यता के लिए नेताओ ने गाव गाव घूमना शुरू कर दिया है| पंचायती राज व्यवस्था में छोटी पंचायत का ग्रामीण इलाको में विकास कराने की बड़ी जिम्मेदारी होती है| विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार से सीधा पैसा पंचायतो को भेजा जाता है| ये पैसा कितना क्षेत्र में लगता है और कितना कमीशन में हजम हो जाता है ये आजादी के 70 साल बाद गाव की बदहाली देख कर अन्दाज किया जा सकता है| एक बार फिर राज्य में पंचायतो के चुनाव होने है और नए पुराने नेता जिला पंचायत अध्यक्ष के वोट के लिए 1 करोड़ की रिश्वत कमाने से लेकर क्षेत्र में कुछ कर गुजरने की तमन्ना लेकर जनता के बीच पहुचने लगे है| जेएनआई की कोशिश होगी कि हर नेता को मौका दिया जाए अपनी बात कहने का| जनता से भी उम्मीद करेंगे कि वो अपनी प्रतिक्रिया और नेता जी ने जो इंटरव्यू में बताया है उसकी पोल मय सबूतो के खोले-

इसी कड़ी में पेश है राजेपुर द्वितीय क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनावी मैदान में उतरे कुंवरपाल सिंह से सीधी बात-

संक्षिप्त परिचय- कुअरपाल सिंह पुत्र मदनपाल, जीआईसी फतेहगढ़ से दसवी पास, निवासी- जैनापुर महेशपुर ( तहसील अमृतपुर)
सबाल -चुनाव क्यों लड़ना चाहते हो?
जबाब -क्षेत्र के विकास के लिए |
सबाल -अब तक जनता की समस्याए कितनी हल की ?
जबाब-मै गाव का प्रधान हू मैंने जनता की सारी समस्याओ का निवारण किया है|
सबाल -जिस गाव मे आप रहते हो, उसमे गाव मे राशन बटता है ?
जबाब -हा व समय से |
सबाल -किस खेमे से हो ?
जबाब-मै BJP से प्रयासरत हु |
सबाल -लोगो का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष को वोट देने के बदले रकम मिलती है आप कितनी लेंगे ?
जबाब -मै जिला पंचायत अध्यक्ष को वोट देने के बदले अपने क्षेत्र मे विकास की शर्त रखूँगा ?
सबाल -चुनाव मे कितना खर्च कर रहे हो ?
जबाब-जनता के लिये आया हु तो लाख दो लाख खर्च हो ही जाते है |
सबाल -जीत गये तो क्या क्या विकास करोगे ?
जबाब -शिक्षा व किसानो के लिए उत्तम तकनीक की ब्यवस्था ब मुख्य मार्गो से गाव को जोड़ना
सबल -क्या आप पर कोई अपराधिक मामला दर्ज है ?
जबाब -नही कोई भी नही

(रिपोर्टर- राहुल सिंह)

Comments are closed.