ब्रेकिंग: प्रधानी और सदस्यों के आरक्षण शून्य, नए सिरे से होगा आरक्षण

Uncategorized

panchayat-electionJNIDESK : पंचायत के चुनावों मे ग्राम प्रधान और सदस्य चुनाव मे पुरानी चक्रानुक्रम व्यवस्था ख़त्म हो गयी है। २०१५ के ग्राम पंचायत में प्रधान और सदस्य नये सिरे से आबादी के हिसाब से आरक्षित किये जायेंगे। कैबिनेट बाई सर्कुलेशन से सरकार ने कैबिनेट की मंज़ूरी दिला दी है।

यूपी मे इस बार दो आरक्षण फ़ार्मूलों पर पंचायत चुनाव होंगे। सरकार का तर्क है कि नई गाँव सभाओं और गाँवों मे बदली जनसंख्या को देखते हुए पुराने चक्रानुचकर्म शून्य हो गया है। सरकार का यह भी तर्क है की चक्रनुक्रम व्यवस्था चार बार लागू हो चुकी है इसलिए अब नही हो सकती| नए सिरे से आरक्षण में आबादी के हिसाब से क्रमश: अनुसूचित जाती/जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के हिसाब से आरक्षण किया जायेगा|