भाजपा: फर्रुखाबाद में पंचायत चुनाव की बागडोर सुरेश अवस्थी के हवाले

Uncategorized

JNIDESK: पंचायत चुनाव को प्रतिष्ठा की जंग मान कर मैदान में उतर रही भारतीय जनता पार्टी ने जिलों में प्रमुख नेताओं को प्रभारी तैनात कर प्रत्याशियों के चयन से लेकर जीत की जिम्मेदारी भी सौंपी है।

प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव के प्रभारी शिवप्रताप शुक्ला ने बताया कि चुनावी प्रबंधन मजबूत करने को सभी जिलों व आठों क्षेत्र में कमेटियां गठित की है। क्षेत्रीय चयन समिति में क्षेत्रीय अध्यक्ष व संगठन मंत्री के साथ प्रदेश से नामित प्रदेश व क्षेत्रीय पदाधिकारी व पंचायत प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक शामिल होंगे। इसी तरह जिला समिति में प्रदेश से नियुक्त प्रभारी के अलावा जिलाध्यक्ष, जिले में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी, सांसद एवं विधायकों के साथ पंचायत प्रकोष्ठ के संयोजक भी शामिल होंगे। शुक्ला ने बताया कि प्रत्याशी चयन विवाद का निपटारा क्षेत्रीय स्तर पर ही कर लिया जाएगा। आमतौर से सहमति के आधार पर ही उम्मीदवार तय करने का काम होगा।

जिलेवार नियुक्त किए प्रभारियों की जानकारी देते हुए प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि प्रत्याशी चयन के अलावा चुनाव संचालन में सहयोग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश महामंत्री एवं उपाध्यक्षों को भी प्रभारी बनाया है।

कौन कहां प्रभारीpanchayat-election

बरेली क्षेत्र : बरेली जिला में रविन्द्र राठौर, शाहजहांपुर- छत्रपाल गंगवार, बदायूं- पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह, पीलीभीत – बलवीर सिंह

गोरखपुर क्षेत्र : गोरखपुर जिला में जय प्रकाश निषाद, महराजगंज-देवेंद्र सिंह, कुशीनगर-संतराज यादव, देवरिया- श्रीराम चौहान, बस्ती में समीर सिंह, सिद्धार्थनगर में रामजियावन मौर्य व संतकबीर नगर- चिरंजीव चौरसिया, आजमगढ़-अष्टभुजा शुक्ला, मऊ में रमेश सिंह एवं बलिया में पंकज सिंह को प्रभारी बनाया गया है।

काशी क्षेत्र : वाराणसी जिला-विभूति नारायण सिंह, गाजीपुर-कौशलेंद्र सिंह, संतरविदास नगर में मनोज जायसवाल, जौनपुर में अशोक धवन, सुलतानपुर में रमापति शास्त्री, अमेठी में संतोष सिंह, इलाहाबाद जिला में शिवनाथ यादव, चन्दौली-विद्यासागर सोनकर, कौशाम्बी में प्रभाशंकर पाण्डेय, मीरजापुर में राकेश त्रिवेदी, सोनभद्र में विभूति राय, व प्रतापगढ़ में रणजीत सिंह कुशवाहा को प्रभारी नियुक्त किया है।

पश्चिमी क्षेत्र : रामपुर में वीरेंद्र सिंह सिरोही, मुरादाबाद जिला में अशोक कटारिया, संभल में अमित अग्रवाल, जेपी नगर में जयकरण गुप्ता, बिजनौर में राजा वर्मा, सहारनपुर जिला-देवेंद्र सिंह, मुजफ्फरनगर में जसवंत सैनी, शामली में विजय कश्यप, मेरठ जिला में आशू वर्मा, गाजियाबाद जिला में कान्ता कर्दम, हापुड़ में सुरेश सैनी, बागपत में लज्जारानी गर्ग के अलावा बुलंदशहर में अश्वनी त्यागी को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।

ब्रज क्षेत्र : आगरा में रामनरेश अग्निहोत्री, मथुरा में रामप्रताप सिंह, फीरोजाबाद में रघुराज सिंह, एटा में शिवसिंह चक, अलीगढ़ में हरद्वार दुबे, हाथरस में देवेंद्र शर्मा, मैनपुरी में विपिन वर्मा ‘डेविडÓ तथा कासगंज में भानुप्रताप सिंह प्रभारी होंगे।

बुंदेलखंड क्षेत्र : झांसी में बाबूराम निषाद, ललितपुर-चंद्रभान राय, जालौन में सुबोध गुबरेले, महोबा में रविंद्र शुक्ला, बांदा में करन सिंह पटेल, हमीरपुर में जितेंद्र सिंह सेंगर, चित्रकूट में नरेंद्र सिंह जादौन प्रभारी बनें है।

कानपुर क्षेत्र : कानपुर देहात में प्रेमलता कटियार, कानपुर ग्रामीण में सुब्रत पाठक, इटावा में नीलिमा कटियार, कन्नौज में राधेश्याम गुप्ता, फर्रूखाबाद-सुरेश अवस्थी, फतेहपुर में सरिता भदौरिया, औरैया में हनुमान मिश्रा प्रभारी नामित किए है।

अवध क्षेत्र : लखनऊ में अनूप गुप्ता, रायबरेली-अतुल दीक्षित, उन्नाव में सत्यदेव पचौरी, सीतापुर-रामकुमार शुक्ला, लखीमपुर में वीरेंद्र तिवारी, हरदोई में विंध्यवासिनी कुमार, फैजाबाद में आशुतोष टंडन, अम्बेडकर नगर में शेषनारायण मिश्र, बाराबंकी में जयपाल सिंह, बलरामपुर में दयाशंकर सिंह, गोंडा में अनिल तिवारी के साथ श्रावस्ती में डा.रंजन शर्मा प्रभारी बनाए गए है।