जबाबी फायरिंग के बाद दर्जनो गौबंश पुलिस ने किये बरामद, आरोपी फरार

Uncategorized

kuldip dikshitफर्रुखाबाद: बीती रात गौबंश ले जा रहा ट्रक को पकड़ने के लिये कई थानों की पुलिस लग गयी| पुलिस ने फायरिंग भी की लेकिन इसके बाद भी पशु तस्कर फरार हो गये|

बीती रात जहानगंज थानाध्यक्ष वाहन चेकिंग कर रहे थे| तभी उन्हें गौबंश लादकर ले जा रहा ट्रक दिखा| जब उन्होंने उसे रोकने का प्रयास किया तो ट्रक चालक ने ट्रक भगा दिया| थानाध्यक्ष ने अपने साथी सिपाहियों के साथ जीप से ट्रक का पीछा शुरु किया और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी| जिसके बाद बघार पर चेकिंग कर रही पुलिस ने बैरियर लगाकर ट्रक रोकने की कोशिश की| जिस पर ट्रक पुलिस का बैरियर तोड़कर कायमगंज रोड पर भाग गया| जिसके बाद उसका पीछा कर रही जहानगंज व मऊदरवाजा पुलिस पीछा करने के दौरान ही थाना शमसाबाद को सूचना दी| उस समय थानाध्यक्ष शमसाबाद कुलदीप दीक्षित फैजबाग तिराहे पर मौजूद थे|

उन्होंने सड़क पर कुछ वाहन खड़े कराकर मार्ग जाम कर दिया| जब ट्रक चालक ने देखा की मार्ग अवरुद्ध है| तो उसने काफी पीछे से ही ट्रक बैक कर दिया| ट्रक बैक होने से कई दुकाने व पेड़ भी छ ति ग्रस्त हो गये| ट्रक पर बैठे तीन लोगो ने ट्रक रोकने को लेकर थानाध्यक्ष कुलदीप दीक्षित पर फायर किये| जबाब में थानाध्यक्ष ने भी अपनी सरकारी रिवाल्बर से तीन राउंड फायर ट्रक पर बैठे लोगो पर कर दिये| लेकिन ट्रक तब भी नही रुका| इसके बाद कुलदीप दीक्षित ने ट्रक का पीछा किया और बघार नाला पर तैनात पुलिस को सूचना दी| सामने फिर सड़क जाम देख आरोपी चलते ट्रक से कूदकर फरार हो गये| जबकि ट्रक कुछ दूर जाकर ग्राम गढिया के निकट पलट गया| जिससे उसमे बंद 6 बछड़े मर गये| जबकि आठ बछड़ो को पुलिस ने ग्रामीणों को बाँट दिया| पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है|