Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedराजेपुर ब्लाक से सरिता राठौर निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित

राजेपुर ब्लाक से सरिता राठौर निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित

फर्रुखाबाद: राजेपुर से ब्लाक प्रमुख पद के लिए सरिता देवी पत्नी महेश सिंह ने अपना पर्चा दाखिल किया था|

उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन किया था उनके समर्थको में जीतेन्द्र ओझा प्रतिनिधि, कैप्टन विजय बहादुर सिंह, सुशील सजग,उपजोन कोआर्डीनेटर बसपा,उमेश सिंह फौजी,आदि अनेक समर्थकों के साथ ब्लाक कार्यालय गए थे|

सरिता राठौर ने पर्चा दाखिल करने से पहले ब्लाक के सामने बने हनुमान मंदिर में माथा टेंक कर आशीर्बाद लिया और विनय की कि उन्हें इस प्रमुखी के चुनाव में सफलता मिले| और वही हुआ उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया, कोई भी ऐसा नहीं था जो उनके सामने मैदान में आता और वो इस तरह ब्लाक प्रमुखी की कुर्सी पर बिराजमान हों गयी|

Most Popular

Recent Comments