मासूम की मौत के बाद चौक पर बबाल,एसडीएम की गाडी पर पथराव

Uncategorized

aditay valmikiफर्रूखाबाद: रविवार दोपहर से लापता बालक का सोमवार सुबह नाले में शव मिलने के बाद परिजनों ने पुलिसिया कार्यवाही से असुन्ष्ट होकर चौक पर शव रखकर जाम लगा दिया| जाम खुलवाने आये पुलिस बल और अफसरों से नागरिको का जमकर वाद विवाद हुआ| इसी बीच एक आरोपी की पिटाई कर रही जनता से छुटाकर एसडीएम की गाडी में बैठाने पर नागरिको ने एसडीएम की गाड़ी पर भी पथराव कर दिया|

adityशहर के मोहल्ला गुदड़ी पक्के पल निवासी पंचायत सफाई कर्मी बबलू वाल्मीकि का सात वर्षीय पुत्र आदित्य बीते रविवार को गायब हो गया था| परिजनों ने खोजबीन करने के बाद कोतवाली पुलिस को आदित्य के ग़ायब होने की सूचना दी| पुलिस ने तहरीर के आधार पर आदित्य की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली| सोमबार को सुबह तकरीबन पांच बजे परिजनों को सूचना मिली की आदित्य का शव उसके घर के पास नाले में पड़ा है| बबलू ने बताया कि उसके बेटे के हाथ पैर बंधे हुये थे|

adity 2मासूम का शव देखकर परिजनों के साथ अन्य लोग आक्रोशित हो गये और परिजन आरोपी मुन्ना उर्फ़ जमील के घर घुस गये| बबाल होता देख तिकोना चौकी प्रभारी ने जमील को हिरासत में ले लिया और कोतवाली भेजा| मौके पर डॉग स्कोट की टीम ने भी पंहुच कर जाँच पड़ताल की| आक्रोशित भीड़ ने परिजनों के साथ चौक बाजार पर चारपाई पर शव रखकर जाम लगा दिया| आदित्य की माँ आशा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था| परिजनों ने आरोपियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग रखी और जमील का घर भी गिराये जाने को कहा|

घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ सीओ सिटी योगेश कुमार, थानाध्यक्ष सुनील यादव, राजेपुर थानाध्यक्ष, कोतवाल फतेहगढ़ अजीत सिंह, शमसाबाद थानाध्यक्ष कुलदीप दीक्षित, महिला थानाध्यक्ष अर्चना सिंह भी मौके पर आ गये| पीएसी भी मौके पर बुला ली गयी| परिजनों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिये| कुछ देर बाद एसडीएम सदर सुनील कुमार वर्मा भी पंहुचे| मासूम की हत्या किये जाने के जानकारी होने पर भाजपा नेता मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, बसपा सदर प्रत्याशी महेंद्र सिंह कटियार, हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, सफाई मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष हरीओम बाल्मीकि, नंदी सेना के विक्रांत अवस्थी, फर्रुखाबाद विकास मंच के नगर अध्यक्ष राहुल जैन मौके पर आ गये सभी ने तत्काल कार्यवाही की मांग रखी| मृतक के पिता बबलू वाल्मीकि ने बताया की मोहल्ले के ही मुन्ना बंजी उर्फ़ जमील उसके पुत्र लतीफ व अन्नू सहित पांच पर बेटे की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है|

नेताओ के साथ पुलिस की बातचीत चल ही रही थी कि तभी आरोपी मुन्ना का एक सहयोगी झोला छापा चिकित्सक ब्रजेश सक्सेना उधर पंहुच गया| जिसे देखकर भीड़ उग्र हो गयी और पुलिस के सामने की सैकड़ो लोगो ने उसकी पिटाई शुरू कर दी| थानाध्यक्ष शमसाबाद कुलदीप दीक्षित व थानाध्यक्ष दरवाजा सुनील यादव ने भीड़ से आरोपी को बचाने का प्रयास किया तो भीड़ ने उनके साथ भी घक्का मुक्की कर दी|
एसडीएम की गाड़ी में हुआ पथराव
आरोपी ब्रजेश सक्सेना को कुलदीप दीक्षित भीड़ से बचाते हुये गोद में लेकर भागे और उन्होंने एसडीएम सदर सुनील कुमार वर्मा की गाड़ी में उसे बैठा दिया| जिस पर भीड़ ने एसडीएम की गाड़ी सामने से घेर ली| लेकिन चालक ने गाड़ी चला दी| तभी भीड़ में से ही एक व्यक्ति ने गाड़ी की चाबी निकाल ली| जिससे गाड़ी बन्द हो गयी| आक्रोशित भीड़ ने गाड़ी पर पथराव कर दिया| जैसे तैसे पुलिस ने आरोपी को कोतवाली भेजा|
घटना की दहशत में आधे दिन तक रहा चौक बाजार बंद

सुबह तकरीबन सात बजे से लोगो ने चौक जाम कर दिया था| भीड़ को अक्रोशित देख दुकानदारो ने दुकाने नही खोली| दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के बाहर खड़े रहे | तकरीबन चार घंटे तक चौक जाम रहा| सीओ के आश्वाशन के बाद परिजन जाम खोलने को राजी हुये|