सपा नेता की शिकायत पर सेल टेक्स का छापा

Uncategorized

RAKESH KTIYARफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के लाल दरवाजे स्थित बैग की दुकान में सपा नेता की शिकायत पर सेल्स टेक्स कमिश्नर ने छापा मारकर जाँच की| जिसमें उन्हें बिना रजिस्ट्रेशन के कारखाना चलता मिला|

कोतवाली क्षेत्र के भोपतपट्टी निवासी राकेश कटियार की लाल दरवाजे पर बैग, मोज़े, झोले आदि की थोक दुकान है| खबर है कि राकेश के पड़ोसी दुकानदार एक सपा नेता ने सेल्स टेक्स कमिश्नर से शिकायत कर दी थी| जिस पर सेल्सटेक्स कमिश्नर ने बुधवार को दुकान पर छापा मारा| जिसमे उन्हें बिना रजिस्ट्रेशन के कारखाना चलता मिला| कमिश्नर ने जेएनआई को बताया की दुकान बीते कई वर्षो से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही रही थी| इस लिये दुकानदार पर बीते तीन वर्ष के हिसाब से जुर्माना किया जायेगा|