चोरी की घटनाये बढने से एसपी ने शहर कोतावाल की लगाई क्लास

Uncategorized

sp dinesh kumar piफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली के कोतवालेश्वर मन्दिर में साबन की पूजा करने के बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कोतवाली का निरिक्षण किया| इस दौरान उन्होंने कोतवाल आरपी सिंह से चोरी होने की घटना पर अंकुश ना लगा पाने पर कड़ी नाराजगी के साथ क्लास लगा दी| उन्होंने चोरी के जल्द खुलासे करने के भी निर्देश दिये|

पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल आरपी यादव से कहा की बीते एक माह पूर्व जो काम करने के लिये कहा गया था उसमें ना के बराबर भी कोई काम नही हुआ| यह ठीक बात नही है| उन्होंने कोतवाल से मालखाने के लिये कोतवाल के कार्यालय के पीछे खली पड़ी जमीन को साफ़ कराने के निर्देश दिये| इसके साथ ही साथ उन्होंने सिपाहियों की बैरंग में जाकर उनकी समस्या सूनी| एसपी कोतवाली के कम्प्यूटर रूम में गये और कमरे में फटी कारपेट देख भडक गये| उन्होंने मुंशी यशपाल को तलब कर कहा की बीते एक माह पूर्व यह बदलने के निर्देश दिये गये थे अभी क्यों नही बदली गयी| जिस पर कोतवाल व मुशी बगले झाँकने लगे|

उन्होंने कोतवाल आर पी यादव से कहा कि कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटना दिन पर दिन बढ़ रही है और खुलासे बिल्कुल भी नही हो रहे | यह किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जायेगा| उन्होंने कहा कि आईटीआई में हुई पेट्रोल पम्प लूट की घटना मे आपने कितने आरोपी पकड़े तो भी उन्होंने कोई जबाब नही दिया| जिस पर एसपी झल्ला गये| उन्होंने सीओ सिटी योगेश कुमार से हिस्ट्रीशीटर पप्पू शुक्ला को जिला बदर कि कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये|