देश में एक और प्याज संकट, दो साल में सबसे ऊंचे पहुंचे दाम

Uncategorized

PYAJ1नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए प्याज एक बार फिर मुसीबत बनकर सामने आ रहा है। आज इसके दाम आसमान पर पहुंच गए। नासिक की लासलगांव मंडी में प्याज की कीमतें दो साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं। आज प्याज का दाम 4900 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया। नासिक की लासलगांव मंडी देशभर में प्याज की सबसे बड़ी मंडी है। यहां से ही देश भर में प्याज के दाम तय होते हैं। आज सिर्फ एक दिन में प्याज के दाम में 400 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल आया है।

सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। प्याज खाने वालों की थाली से प्याज गायब हो रहा है। वहीं, दुकानदारों का कहना है कि प्याज की आपूर्ति कम होने की वजह से भाव चढ़ रहा है। दिल्ली की बात करें तो ओखला मंडी में प्याज थोक भाव में 50 से 60 रुपये किलो तक बिक रहा है।नासिक की लासलगांव मंडी में प्याज की कीमतें दो साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं। आज प्याज का दाम 4900 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया।इसकी वजह से खुदरा बाजार में भी प्याज के दाम में तेजी आई है और दिल्ली के बाजारों में प्याज 60 से 70 रुपए प्रति किलो बिक रहा है और आशंका है कि खुदरा बाजार में प्याज की कीमतों में और उछाल आ सकता है।

उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में लासलगांव से ही प्याज आता है। इसके अलावा कर्नाटक में भी प्याज की अच्छी पैदावार होती है। लेकिन महाराष्ट्र की तरह कर्नाटक में भी कमजोर मॉनसून के चलते प्याज की पैदावार में असर पड़ा है। इन दो राज्यों के अलावा गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश और प. बंगाल में भी प्याज उगाया जाता है। प्याज 20 रुपये किलों बिक रहा था अचानक दो हफ्ते से इसके दाम 60-70 प्रति किलो पहुंच गए हैं।