फालोअप:नही खुल सका कृपाशंकर की मौत का रहस्य

Uncategorized

KRPAA SHNKARफर्रुखाबाद: बीती गुरुवार की रात थाना राजेपुर के ग्राम गाजीपुर के निकट सड़क के किनारे मिले चालक की मौत के रहस्य पर से पर्दा नही उठ सका | पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया लेकिन हत्या की वजह साफ़ नही हो सकी|

थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम तुसौर निवासी गुड्डू का साला कृपाशंकर बीते बुधवार को सुबह उसके घर आया था| परिजनों ने पुलिस को बताया था कि गुरुवार को सुबह वह घर से निकला लेकिन लौट के घर नही पंहुचा| गुरुवार को शाम उसका शव ग्राम गाजीपुर के निकट सड़क किनारे पड़ा मिला था | गाँव के चौकीदार ने थाने में सूचना दी| जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची| तलाशी के दौरान उसकी जेब में कुछ दवाईयाँ निकली| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर ली है|

शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया| शव का पोस्टमार्टम डॉ० अजय कुमार ने किया| जिसमे उसके शरीर में एल्कोहल की मात्रा पायी गयी| लेकिन हत्या का कारण पता ना लगने से बिसरा सुरक्षित कर लिया गया| पुलिस ने शव परिजनों को सौप दिया| मृतक कि पत्नी मीरा व माँ सरोज देवी का रो-रो करबुरा हाल हो गया|

थानाध्यक्ष नरेश गौतम ने बताया कि मौत के पीछे कच्ची शराब का अधिक प्रयोग प्रतीत होता है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|