पंचायत चुनाव:धरी रह जायेगी बसूली, जारी होगी एनओसी

Uncategorized

GRIS CHNDRफर्रुखाबाद: जिले में निर्मल भारत अभियान के लिये आया दो करोड़ रुपया अभी डंप पड़ा है| जिसको लेकर पंचायती राज विभाग सक्रिय हो गया है|

जिला पंचायतराज अधिकारी गिरीश चंद्र पूरे जिले में कुल ग्राम पंचायतो में से अभी 80 ग्राम पंचायतो में निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत आयी दो करोड़ रुपये की धनराशि डंप है| जिसमे शमसाबाद की 22,विकास खंड बढ़पुर की 26, राजेपुर की10 व नवाबगंज में 10, कायमगंज की 4,मोहम्मदाबाद की 7,कमालगंज की 1 ग्राम पंचायत में अभी दो करोड़ रूपया डंप है| उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में नोटिस जारी किये जा चुके हैं और सभी से कहा गया है की पैसा तत्काल चेक द्वारा उपलब्ध करा दे|