स्वाट टीम प्रभारी सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज

Uncategorized

uppफर्रुखाबाद :शहर कोतवाली के सिकत्तरबाग निवासी सुमनलता ने न्यायालय में याचिका दायर कर स्वाट टीम प्रभारी बृजेश यादव, सिपाही विमलेश कुमार यादव,रामगोपाल यादव,हिम्मत सिंह यादव, मनोज यादव, रामनरेश यादव के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है|

सुमनलता ने न्यायालय में दायर याचिका में कहा है की बीते 23 जुलाई 2015 को उनके घर पर भागवत कथा चल रही थी। तभी स्वाट टीम के लोग आये और उसके पति भगत वर्मा को मारपीट कर घसीटते हुए ले गये। घटना की शिकायत पुलिस महानिदेशक कार्यालय में तैनात उप निरीक्षक रणवीर सिंह से की। उप निरीक्षक ने स्वाट टीम प्रभारी से वार्ता की। प्रभारी ने उन्हें बताया कि पूछताछ के लिए लाए हैं, छोड़ दिया जाएगा।24 जुलाई को पुलिस कर्मियों ने उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज दिया।

न्यायालय में मामला दर्ज कर दस अगस्त की तिथि नियत की है।