मुसलमानों के घर पिल्ले नहीं पैदा होते : आजम खां

Uncategorized

AAJAMलखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तथा समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता आजम खां ने लंबे समय बाद फिर आग उगली है। आजम खां ने कल लखनऊ में एक अंडर पास के उद्घाटन के दौरान कहा कि देश में मुसलमानों के घर पिल्ले पैदा नहीं होते हैं।

कार्यक्रम के बाद एक छोटी जनसभा में उन्हेांने विपक्षी दलों की सोच पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी को पिल्ला और गद्दार मत कहो। लखनऊ के जलालपुर में नवनिर्मित अंडरपास के एप्रोच रोड के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उनका सीधा निशाना पीएम नरेंद्र मोदी की ओर था। आजम ने नरेंद्र मोदी के पहले एक बयान में पिल्ले को बतौर उदाहरण बोलने को लेकर विपक्षी पार्टियों को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि कभी भी कोई किसी को पिल्ला या गद्दार न कहें। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के घर पिल्ले पैदा नहीं होते। आजम खां ने मुसलमानों पर हो रही सियासत पर खूब आग उगली। आजम ने कहा कि इन पार्टियों को अपनी सियासी सोच बदलने की जरुरत है।ï