Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedट्रेक्टर से कुचलकर वृद्ध महिला की मौत

ट्रेक्टर से कुचलकर वृद्ध महिला की मौत

SEDANफर्रुखाबाद: बाइक पर बैठकर अपने घर जा रही बुजुर्ग महिला को अचानक ट्रेक्टर ने टक्कर मारकर कुचल दिया | जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| पुलिस ने ट्रेक्टर चालक को पकड़ लिया|

मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन की जसमई क्रासिंग के निकट जनपद एटा की अमोगपुर भटान नयागाँव गाँव के ही नेपाली पुत्र महेशचन्द्र व जैन अली के साथ अपने मायके करीमगंज से घर जा रही थी| तभी क्रासिंग के निकट सामने से आ रहे ट्रेक्टर की चपेट में बाइक आ गयी| जिससे वह जमीन पर गिर गयी| घटना के समय नेपाली बाइक चला रहा था| जमीन पर गिरते ही ट्रेक्टर उसके ऊपर से निकल गया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| भीड़ ने दौड़ाकर ट्रेक्टर चालक को पकड़ लिया|

चालक पातीराम ने बताया कि वह थाना क्षेत्र के ग्राम जनैया में रहता है| ट्रेक्टर ट्राली में मूंगफली लाद कर वह मंडी ले जा रहा है| तभी घटना हो गयी| पुलिस ने ट्रेक्टर चालक थाने में खड़ा करा लिया और चालक को हिरासत में ले लिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments