Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedप्रधान पर फर्जी पट्टे करने का आरोप, तहसील में प्रदर्शन

प्रधान पर फर्जी पट्टे करने का आरोप, तहसील में प्रदर्शन

PRDHAN NILAM DUBEफर्रुखाबाद:तहसील सदर में हुये तहसील दिवस में विकास खंड बढ़पुर के ग्राम विजाधरपुर की प्रधान नीलम दुबे के द्वारा अपात्र लोगो को पट्टा दिलाने को लेकर आक्रोशित महिलाओ व ग्रामीणों ने शिकायत की| जिसके चलते प्रधान नीलम दुबे पर शिकंजा कस सकता है|

बीडीसी बंटू यादव के नेतृत्व में तकरीबन आधा सैकड़ा महिलाओ व ग्रामीणों ने तहसील दिवस में पंहुचकर शिकायत की| ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधान नीलम दुबे व पंचायत से सम्बन्धित सरकारी कर्मचारियों के द्वारा मिली भगत के चलते गाँव के पैसे वाले लोगो से पट्टे की जमीन देने के लिये दो लाख रुपये की बसूली की है| और जो पात्र है उन्हें किनारे कर दिया गया है| जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है| ग्रामीणों ने तहसील दिवस में शिकायत कर प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन भी किया| तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी ने जेएनआई को बताया की किसी भी प्रकार का पट्टा नही किया जायेगा| यदि किसी से पैसे लेकर पट्टे की मांग की जाती है तो वह शिकायत कर सकते है| इस दौरान छोटे यादव, गुड्डू, सुषमा, रामबाबू, अवनीश, रजत, अभिषेक, सचिन यादव आदि लोग मौजूद रहे|

ग्राम प्रधान नीलम दुबे ने बताया कि उनके द्वारा किसी से कोई पैसा नही लिया गया है| यह गाँव के चंद लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिये यह सब कर रहे है| क्योंकि चुनाव अभी करीब है | इस लिये राजनीति के तहत उनकी छवि खराब करने की कोशिश है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments