फर्रुखाबाद : जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा मानदेय ना मिलने से जमकर विरोध किया| कार्यालय के वित्त एवं लेखाधिकारी से हाथापाई के साथ साथ चूडि़यां पहनाने की कोशिश की।इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी व लेखाधिकारी में भी नोकझोंक हुई|
बीएसए कार्यालय परिसर स्थित बढ़पुर बीआरसी पर प्रशिक्षु शिक्षकों ने मानदेय न मिलने पर प्रशिक्षण के बहिष्कार की घोषणा कर दी। 50 से अधिक प्रशिक्षु शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आ धमके।प्रशिक्षु शिक्षकों ने कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया| इस दौरान जमकर नारेवाजी भी कि गयी| लेखाधिकारी ने बीएसए से कहा कि बिना प्रक्रिया पूरी हुए मानदेय भुगतान का कोई शासनादेश हो तो दिखाइये। इस बात पर लेखाधिकारी व बीएसए में ही नोकझोंक होने लगी| तभी शिक्षकाये आक्रोशित हो गयी| उन्होंने लेखाधिकारी को चूड़ी पहनाने का प्रयास किया|
शिक्षिकाओं के उग्र रूप को देखकर बीएसए ने कहा कि उनके कमरे में यह नहीं होगा, लेकिन शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय का मुख्य गेट अंदर से बंद कर जमकर नारेबाजी की। कुछ देर बाद शिक्षकों के गेट खोलने पर जैसे ही लेखाधिकारी ने बाहर निकलने का प्रयास किया तो शिक्षकों ने उनसे हाथापाई कर दी। काफी देर तक उन्हें घेरे रखा।काफी विवाद के बाद आखिर बढ़पुर के 45 प्रशिक्षु शिक्षकों को 7300 रुपये प्रति माह के हिसाब से भुगतान की कार्रवाई कर दी गई।
शिक्षक नेता आर्येंद्र यादव ,शिक्षक आदेश बाजपेई, अनुज कटियार, आशीश, इंदू अरोड़ा, विभा चौहान व शिवकुमार दुबे आदि मौजूद रहे|