Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedमहिलाओं से अभद्रता करने में गिर सकती है फतेहगढ़ कोतवाल पर गाज

महिलाओं से अभद्रता करने में गिर सकती है फतेहगढ़ कोतवाल पर गाज

anup tivariफर्रुखाबाद:बीते 30 जुलाई से कलक्ट्रेट में धरने पर बैठे मृतक प्रसूता दुर्गा शाक्य के परिजनों के साथ बीते दिन सीएमओ कार्यालय में फतेहगढ़ कोतवाल अनूप तिवारी के द्वारा महिलाओ से अभद्र भाषा का प्रयोग किये जाने की घटना को एसपी ने संज्ञान में लिया है| जिससे कोतवाल अनूप तिवारी पर गाज गिरना बिल्कुल तय माना जा रहा है|

प्रसूता दुर्गा की बहन रूपा शाक्य ने अपने परिजनों व सहयोगियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पंहुचकर एसपी दिनेश कुमार पी से मुलाकात कि| इस दौरान रूपा ने एसपी से कहा कि कोतवाल अनूप तिवारी ने बीते दिन मुख्यचिकित्साधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान महिलाओ के साथ जमकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया| कोतवाल के कहा तूने कर्म ही इस तरह के किये होंगे तभी तुम्हारे घर के लोग मरे| आरोप है की प्रभारी निरीक्षक के द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी| पीड़ित परिवार से एसपी को कोतवाल के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने के समय का वीडियो भी दिखाया|

पीड़ित परिवार के साथ गये दर्जनों लोगो ने भी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी से उन्हें निलंबित करने के साथ साथ लाइन हाजिर किये जाने की मांग की | पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की जाँच सीओ सिटी को दे कोतवाल पर कार्यवाही का भरोसा दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments