Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedकोतवाल व एसीएमओ पर मुकदमा दर्ज ना होने से आक्रोश

कोतवाल व एसीएमओ पर मुकदमा दर्ज ना होने से आक्रोश

durga dhrnaaaफर्रुखाबाद : मृत्तक प्रसूता की बहन रूपा शाक्य ने रविवारक को पुलिस अधीक्षक से भेट कर उन्हें शिकायती पत्र सौपा| जिसमे कोतवाल अनूप तिवारी व एसीएमओ डॉ० राजवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है|

शनिवार को हुए विवाद के मामले में महिलाओं व ग्रामीणों ने कचहरी में धरना देकर एसीएमओ और कोतवाली प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। रूपा ने एसपी से कहा है कि माया अस्पताल की चिकित्सक डा.पूनम शर्मा व डा.सतीश राजपूत की लापरवाही से इलाज के दौरान उनकी बहन दुर्गा शाक्य व नवजात शिशु की मौत हो गयी थी| जिसका मुकदमा भी शहर कोतवली में दर्ज कराया था| शनिवार को हम लोग सीएमओ कार्यालय में मिलने गये थे| तभी आक्रोशित एसीएमओ डा.राजवीर सिंह , स्वास्थ्य लिपिक ऋषि तिवारी, डा.पूनम शर्मा, उनके पति सतीश राजपूत व फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी अनूप तिवारी आ गये।

उन लोगो ने फर्रुखाबाद विकास मंच की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शकुंतला शाक्य, केशन कली, सोनी कठेरिया, सुनीता शाक्य आदि महिलाओं को गालियां देकर मारपीट की।घटना के सम्बन्ध में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गयी| लेकिन पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया है| रविवार को धरने पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र नाथ कटियार, शकुंतला शाक्य, अजय कटियार, विजय कटियार, विमल शाक्य आदि बैठे|

वही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.आरके चटवाल व सचिव डा.विपुल अग्रवाल ने चिकित्सको के साथ मिलकर जिलाधिकारी से भेट कर डाक्टरों पर किए जा रहे हमलों पर रोक लगाने की मांग की। माया अस्पताल के प्रकरण में उच्च न्यायालय का स्थगनादेश आ जाने के बावजूद अराजकतत्वों द्वारा धमकी दी जा रही है।डा.सतीश राजपूत व डा.पूनम शर्मा के खिलाफ दी गयी झूठी तहरीर की जांच कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments