Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedलूट के आरोपी को पकड़ने गए दरोगा व सिपाही को पीटा

लूट के आरोपी को पकड़ने गए दरोगा व सिपाही को पीटा

drogaa srveshफर्रुखाबाद:(कमालगंज) कई अपराधो व कई मामलो में फरार चल रहे आरोपी को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद उसे पकड़ने गये दरोगा व सिपाही को आरोपी व अन्य परिजनों ने पीट दिया| बाद में पंहुची पुलिस फ़ोर्स ने आरोपी को मुश्किल दबोच लिया| दरोगा ने आरोपी व उसकी माँ सहित कई लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है|

थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर राव साहब निवासी विपिन पुत्र विधा सागर मोहम्दाबाद में हुई लूट की कुछ घटनाओ में आरोपी था| जबकि थाना कमालगंज व मऊदरवाजा में भी उसकी गिरफ़्तारी के लिये वारंट जारी हो चुके थे| लेकिन शातिर विपिन किसी के भी हाथ नही लग रहा था| रविवार को पुलिस को सूचना मिली की आरोपी विपिन अपने गाँव में है| जिस पर दरोगा सर्वेश कुमार व सिपाही शिवकुमार उसे गिरफ्तार करने पंहुचे| तभी दरोगा व सिपाही पर आरोपी उसकी माँ धनदेवी, चाचा शीशराम ने घेर लिया और मारपीट कर दी| जिसके बाद दरोगा में थाने में सूचना दी| थाने से पंहुची पुलिस ने दबाब बना कर आरोपी विपिन को दबोच लिया| दरोगा व सिपाही ने अपना मेडिकल परिक्षण कराने के बाद मुकदमा दर्ज करा दिया है| वही आरोपी की माँ धनदेवी ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी से मुलाकात कर कहा की उसके बेटे को दो लोग सादा कपड़ो में आये और जबरन ले जाने लगे| जब इसका विरोध किया तब उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी| और मारपीट भी कर दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments