Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedदिल्ली के पालम हबाई अड्डे की तर्ज पर बनेगे थानों के शौचालय

दिल्ली के पालम हबाई अड्डे की तर्ज पर बनेगे थानों के शौचालय

dm stendr kumar, sp dinesh kuamrफर्रुखाबाद:(कमालगंज) पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी व जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने कमालगंज थाने के समाधान दिवस में हिस्सा लिया| जिस पर दोनों अधिकारियो ने मौके पर मौजूद पीडव्लूडी के अधिकारियो से कहा कि वह वजट बनाये थानों में दिल्ली पालम हबाई अड्डे की ताज पर पुलिस के शौचालय बनने चाहिए|

निरिक्षण के उपरांत उन्होंने पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने के साथ साथ जनता की फरियादो को संतोषजनक तरीके से निस्तारित करने को कहा| एसपी ने थाना कमालगंज का निरिक्षण करने के बाद शहर कोतवाली व थाना मऊदरवाजा, कायमगंज कोतवाली , शमसाबाद के समाधान दिवस में हिस्सा लिया| कायमगंज में उन्होंने खननं को पूर्ण बंद करने के निर्देश दिये| शमसाबाद थाने के समाधान दिवस में उन्होंने चार शिकायतों का निस्तारण करा दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments