ब्लाक प्रमुख चुनाव: गायब कर दिए गए बीडीसी सदस्य

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ज्यों-ज्यों क्षेत्र पंचायत के प्रमुख पद के मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है त्यों-त्यों प्रत्याशी समर्थक सदस्यों को गायब कर अपने ठिकानों पर ले जा रहे हैं| ताकि विरोधी उनके वोटर को वरगलाकर गायब न कर सकें|

ब्लाक बढपुर से बसपा प्रत्याशी अखिलेश कटियार ने आज स्वयं के लिए दो तथा अपने भतीजे गुरदीप के लिए भी दो नामांकन पत्र खरीदे| डमी के रूप में गुरदीप का नामांकन कराया जाएगा अखिलेश का नामांकन सही पाए जाने पर गुरदीप चुनाव मैदान से हट जायेंगें|

कायमगंज ब्लाक से बसपा के प्रत्याशी राधाक्रष्ण उर्फ़ केके चतुर्वेदी ने दो, पूर्व प्रमुख जैगम खां व कल्पना ने एक-एक पर्चा खरीदा| बसपा नेता केके को निर्विरोध चुनाव जिताने की तैयारी में जुट गए हैं|

उधर अखिलेश को टक्कर देने वाले यशपाल सिंह यादव ब्लेकी ने दो पर्चे खरीदे| दोनों प्रत्याशियों में एक-दूसरे को जबर्दस्त ढंग से हराने के लिए जंग छिड़ गयी है| दोनों ने अपने समर्थक बीडीसी सदस्यों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचा दिया है|

ग्राम हांथीपुर निवासी बीडीसी सदस्य राम लडैते बढई बीते चार दिनों से गायब है| पूंछे जाने पर पहले उनकी पत्नी ने बताया कि वोट वाले पकड़ ले गए हैं| आज छोटे भाई राजीव ने बताया कि वह अपने कैंसर बीमारी की दवा लेने रिश्तेदारों के साथ गए हैं|

ब्लाक कमालगंज से निर्दलीय प्रत्याशी राशिद जमाल ने स्वयं के लिए दो तथा डमी प्रत्याशी एजाज के लिए भी पर्चा खरीदा| बसपा ने अभी तक यहाँ से कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है| बसपा की टिकट न मिलने से गुस्साए राशिद जमाल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है| अब बसपा को कोई जिताऊ प्रत्याशी न मिलने से यह सीट गले की हड्डी बन गयी है|