Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedअंधविश्वास: पांच साल के मासूम की दी बलि

अंधविश्वास: पांच साल के मासूम की दी बलि

सिद्धार्थनगर|| उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले में पुलिस ने आज पांच साल के मासूम बच्चो की बलि देने के आरोप में दंपति सहित एक साधु को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के जिगरा उदयपुर थाना क्षेत्र के लखनापार गांव निवासी श्याम बिहारी के पुत्र अभिमन्यु की बलि देने के आरोप में उसके प़डोसी सुग्रीव प्रसाद व उसकी पत्नी रामरती और इस काम में उनकी मदद करने वाले साधु भीषण दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

साधु गांव के बाहर राप्ती नदी के किनारे कुटी बनाकर रहता था। अभिमन्यु बीते 20 अक्टूबर को घर के पास से लापता हो गया था। महीने भर से ज्यादा समय तक उसका कोई सुराग नहीं मिलने के बाद पुलिस ने राप्ती नदी के किनारे उसके कप़डे बरामद किए थे।

सूत्रों ने बताया कि नदी किनारे कपडे़ मिलने के बाद बच्चो के लापता होने के मामले में हमारा शक कुटी बनाकर रहने वाले बाबा पर गया, जो फरार था। उसके पीछे पुलिस की टीमें लगाई गईं। पक़ड में आने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने पूरी घटना बया की। साधु की निशानदेही पर शुक्रवार को दंपति को गिरफ्तार किया गया। बच्चो का शव फिलहाल नहीं मिला है। उसे बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments