Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedगर्भवती युवती के साथ दुष्कर्म, पुलिस बोली झगड़ा हुआ

गर्भवती युवती के साथ दुष्कर्म, पुलिस बोली झगड़ा हुआ

फर्रुखाबाद: थाना राजेपुर के ग्राम तुसौर निवासी दिनेश राठौर की २२ वर्षीय पत्नी किरन चीख-चीख कर कह रही है कि पड़ोसियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया, लेकिन पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म नहीं मारपीट की घटना हुई है|

किरन के अलावा उसके जेठ संतोष सिंह की पत्नी रामबेटी, जिठानी इलाज के लिए आज सुबह से दोपहर बाद तक लोहिया अस्पताल में भटकती रही| किरन पड़ोसी गाँव सीड़ेचकरपुर निवासी सूरजपाल सिंह की पुत्री है उसका माह अप्रैल में ही विवाह हुआ है|

४ माह की गर्भवती किरन ने बताया कि बीते दिन सायं ५ बजे घर में वह तथा उसकी जिठानी रामबेटी मौजूद थीं| रंजिश के कारण पड़ोसी बड़े व उनके पुत्र सनत्कुमार, विजय कुमार तथा नेता उर्फ़ छुट कन्नू जबरन घसीट कर अपने मकान में ले गए वहां परिवार की औरतों ने पिटाई की| बड़े के कहने पर उनके लड़कों ने दुष्कर्म किया|

पीड़ित किरन ने बताया कि होश आने पर मै अकेली थाना पहुँची पुलिस बीच से गाँव ले गई गाँव से जिठानी के साथ रात लोहिया अस्पताल ले आयी| रात लोहिया अस्पताल लाकर महिला अस्पताल में यह कहकर छोड़ गई कि सुबह डाक्टरी व एक्स-रे करायेंगें| रामबेटी ने बताया कि जब मै किरन को बचाने गई तो मेरी भी पिटाई की गई|

किरन की सास सुशीला व माँ अन्नपूर्णा ने बताया कि वह रात १२ बजे अस्पताल में पहुँच गईं हम चारों लोगों ने अस्पताल के बरामदे के ठन्डे फर्स पर लेटकर किसी तरह रात गुजारी| एसओ अशोक कुमार पांडे ने बताया कि महिलाओं में मारपीट हुई है जिसकी सूचना दर्ज कर ली गई है| चुटहल महिला को डाक्टरी परीक्षण के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया वहां इमरजेंसी कक्ष में कोई डाक्टर व कर्मचारी मौजूद नहीं था| महिला का एक्स-रे कराने के लिए होमगार्ड को भेजा गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments