Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedदबंग सास ने बहू को घायल किया

दबंग सास ने बहू को घायल किया

फर्रुखाबाद: नगर के मोहल्ला २/ ३४७ ख़तरना निवासी संदीप कुमार मिश्रा उर्फ़ दीपू कात्यानी की पत्नी सिम्मी मिश्रा को उनकी सास आदि ने मारपीट कर घायल कर दिया|

घायल सिम्मी ने महिला थाना फतेहगढ़ में अपनी सास शांति देवी एवं भतीजी स्वाती मिश्रा के विरुद्ध सूचना दर्ज कराई| पुलिस ने आईपीसी की धारा ३२३,५०४,५०६ के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई| घटना के मुताबिक़ दोपहर के समय सिम्मी का बच्चों की बात को लेकर स्वाती व शांति से कहासुनी हो गई|

इसी दौरान सिम्मी का गिरहवान पकड़कर धक्का दिया गया जिससे सिम्मी लोहे के जाल पर गिर पड़ी| तब उनकी डंडों से पिटाई कर गंदी गाली देकर अपमानित किया गया उन्हें मकान खाली कर चले जाने की चेतावनी दी गयी| सिम्मी को उनके पति आशू व पवन ने उठाकर कमरे में पहुंचाया|

घायल सिम्मी ने लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया उन्होंने बताया कि पिटाई के कारण काफी देर तक अर्ध बेहोसी की हालत में रही कमर व कोहनी में चोट आई है| मालूम हो कि सिम्मी डिस संचालक दीपू कात्यानी की पत्नी है| इस दंपत्ति का परिजनों से विवाद चल रहा है बीते दिनों चाकू मारकर दीपू को घायल कर दिया गया था|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments