Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedनो चंदा-नो गिफ्ट, ओनली रिटर्न गिफ्ट: मायावती

नो चंदा-नो गिफ्ट, ओनली रिटर्न गिफ्ट: मायावती

जन्मदिन पर किसी भी तरह का चंदा और गिफ्ट बसपा सुप्रीमो व मुख्यमंत्री मायावती को पसंद नहीं है.

15 जनवरी को वह अपने जन्मदिन पर पार्टीजनों की सिर्फ शुभकामनाएं लेंगी और किसी भी तरह का गिफ्ट स्वीकार नहीं करेगी. अलबत्ता रिटर्न गिफ्ट के रूप में पार्टीजनों और प्रदेश की जनता को तोहफा जरूर देगी. बसपा पदाधिकारियों की अपने सरकारी आवास पर लम्बी क्लास लगाकर मुख्यमंत्री मायावती ने अपने इरादों से पार्टीजनों को अवगत करा दिया और हिदायत दी है कि उनके जन्मदिन के नाम पर किसी भी तरह की चंदा उगाही नहीं होनी चाहिए.

उन्होंने कहा है कि जन्मदिन के नाम पर अगर कहीं से भी चंदा वसूली की जानकारी मिलती है, तो पार्टी पदाधिकारी तुरंत एसएमएस पर जानकारी दें. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालयों पर सादगी के साथ जन्मदिन मनाने को भी पार्टी पदाधिकारियों को हरी झंडी दे दी.

कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री मायावती ने पार्र्टी के जोनल कोआर्डिनेटरों व पदाधिकारियों के साथ लम्बी बैठक की. वैसे तो यह बैठक ब्लाक प्रमुख और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की तैयारियों को लेकर थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने जन्मदिन पर चंदा उगाही और गिफ्ट के सवाल पर पार्टी पदाधिकारियों को पहले नसीहत दी और फिर पेंच कसे.

बसपा सुप्रीमो ने पार्टीजनों को अगाह किया कि बसपा की छवि को खराब करने के लिए विरोधी दल के लोग मौके की फिराक में हैं और जन्मदिन पर चंदा वसूली जैसे मुद्दों को उछाल सकते हैं. उन्होंने विरोधियों के इन हथकंडों से बचने के लिए बसपा पदाधिकारियों को सतर्क किया और कहा कि प्रदेश के किसी भी इलाके में जाने-अनजाने उनके जन्मदिन के नाम पर चंदा वसूली नहीं होनी चाहिए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments