फर्रुखाबाद: राष्ट्रपति के साथ स्वीडन से लौटने पर फर्रुखाबाद युवा मोहत्सव के आयोजको ने उन्हें सम्मानित किया| जिसमे बड़ी संख्या में कमेटी के सदस्य मौजूद रहे|
डॉ० जितेन्द्र यादव व उनकी पत्नी अंजली यादव सोमबार फर्रुखाबाद युवा मोहत्सव के कार्यालय में पंहुचे| जिनको संस्था के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा ने प्रतीक चिन्ह भेट किया| इस दौरान सपा नेता पुष्पेन्द्र यादव, व्यापारी नेता संजीब मिश्रा बाबी, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, आकाश मिश्रा, विवेक चतुर्वेदी, मिस्टर फर्रुखाबाद हर्षित मिश्रा, मयंक मिश्रा, डॉ० कृष्ण कान्त अक्षर, स्वाती भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे|