संस्कृत सम्मेलन की फर्रुखाबाद से होगी शुरुआत

Uncategorized

sadhna mishraaफर्रुखाबाद: संस्कृत संस्थान लखनऊ की अध्यक्ष व राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त डॉ० साधना मिश्रा ने कहा है की विभाग संस्कृत को बढ़ावा देने के लिये संस्कृत सम्मेलन का आयोजन पूरे प्रदेश में करने जा रहा है| जिसकी शुरुआत फर्रुखाबाद से ही की जायेगी|

राष्ट्रिय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी के नेकपुर चौरासी स्थित आवास पर पंहुची श्रीमती मिश्रा ने कहा है की प्रदेश में संस्कृत की स्थित दयनीय है| वह उर्दू भाषा ने कई गुना पिछड़ गयी है| इस लिये संस्कृत की स्थिति सुधारने के लिये सरकार प्रयास कर रही है| संस्कृत विधालयो को नई दिशा देने के लिये अहम् पहल की जा रही है| जिसके लिये प्रदेश के विभिन्य जिलो में लोगो को संस्कृत के प्रति रूचि पैदा करने के लिये संस्कृत सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा| जिसकी शुरुआत जनपद फर्रुखाबाद से ही की जायेगी| उन्होंने संजय तिवारी के परिजनों के साथ बैठकर भी काफी समय वार्ता की|

उन्होंने कहा की संस्कृत के साथ-साथ ज्योतिष का भी ज्ञान लोगो में जरूरी है| इसके लिये प्रदेश के 11 मंडलो में ज्योतिष सम्मेलन आयोजन किया जायेगा| इस दौरान शैक्षिक महासंघ ने श्रीमती मिश्रा को समस्याओ से सम्बन्धित ज्ञापन सौपा| इस दौरान सुखदेव दीक्षित, चमन शुक्ला, नरेश चन्द्र द्विवेदी, सुषमा जाटव, रजत क्रन्तिकारी, रामचद्र वर्मा, दया शंकर मिश्रा, असलम मिर्जा, नरेन्द्र पाल, संजीव कुमार, जमील अहमद, प्रदीप कुमार, प्रीति, राहुल, राजेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे|