Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedविरोध में तीन घंटे प्रतिदिन बंद रहेगी लोहिया अस्पताल की ओपीडी

विरोध में तीन घंटे प्रतिदिन बंद रहेगी लोहिया अस्पताल की ओपीडी

lohiya asptal copyफर्रुखाबाद: पुलिस ने अपने सामने से लोहिया अस्पताल के चिकित्सक डॉ० राजेश तिवारी के साथ मारपीट के आरोपी जिला पंचायत सदस्य के पुत्र आदित्य राठौर (एके) की गिरफ्तारी ना होने तक प्रतिदिन दो घटे तक ओपीडी बंद रखने की घोषणा की है|

बीते दिनों आपात कालीन डियूटी पर तैनात डॉ० राजेश तिवारी के साथ जली महिला का इलाज कराने आये एके राठौर का विवाद हो गया था| जिस पर डॉ० राजेश ने शहर कोतवाली में आरोपी आदित्य राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| जिसके बाद पुलिस ने लोहिया अस्पताल के चिकित्सको को 72 घंटे में आरोपी जिला पंचायत के पुत्र की गिरफ्तारी करने का भरोसा दिया था| सोमबार को लोहिया अस्पताल के सभी चिकित्सक, नर्स, कक्ष सेवक, फार्मासिस्ट आदि सभी लोहिया अस्पताल की ओपीडी में एकत्रित हुये| जिसके बाद उन्होंने अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी ना होने की घोर निंदा की|

प्रा०चि०सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ० वीके दुबे ने सभी कर्मचारियों से सहयोग की अपील की| श्री दुबे को सभी संगठनो ने पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया| श्री दुबे ने कहा की अगले दो दिनों तक पोस्टमार्टम व आपात कालीन सेवा छोड़ कर सभी चिकित्सीय सेवा बंद रखने की घोषणा की| डॉ० राजेश तिवारी न सीओ सिटी से कहा की जब घटना के बाद आरोपी आप की पकड में आ गया था तो पुलिस ने उसे छोड़ क्यों दिया| इस पर सीओ कोई संतोष जनक उत्तर नही दे सके| उन्होंने सभी चिकित्सको को भरोसा दिया की जल्द आरोपी की गिरफ़्तारी की जायेगी| सीओ सिटी ने बताया की आरोपी के घर पर दिन व रात में लगातार दबिश दी जा रही है| लेकिन आरोपी जिले से बाहर भगा हुआ है| जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी|

इस दौरान नर्सिंग संघ की सचिव निर्मला कटियार, डिप्लोमा फार्मासिस्ट के जिलाध्यक्ष चक्र सिंह यादव, राज्य कर्मचारी परिषद के जिला उपाध्यक्ष अफजल हुसैन आदि ने अपने मौजूद रहे|

कार्क्रम राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री पंकज शुक्ला ने कहा की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments