Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकार्यकर्ताओ को 'डिस्पोजल ग्लास' समझकर इस्तेमाल करती बीजेपी

कार्यकर्ताओ को ‘डिस्पोजल ग्लास’ समझकर इस्तेमाल करती बीजेपी

bjpफर्रुखाबाद:(कमालगंज)महीनों से कार्यकर्ताओ के साथ की जा रही उपेक्षा शनिवार को खुलकर सामने आ गयी| कार्यकर्ताओ ने बड़े नेताओ के सामने अपने आप को ‘डिस्पोजल ग्लास’ बताया और कहा की पार्टी उनको इस्तेमाल कर फेंक देती है|

रेलवे रोड स्थित नर्सिंग होम में राजनाथ सिंह केन्द्रीय गृह मंत्री की सभा में भीड़ जुटाने के लिये बुलाई गयी बैठक में कार्यकर्ताओ ने पार्टी पर जमकर आरोप जड़े| पार्टी के बड़े नेता पूर्व विधायक सुशील शाक्य, पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह मुन्नू बाबू,क्षेत्रीय महामंत्री सत्यपाल सिंह व कुलदीप गंगवार सामने ही कार्यकर्ताओ ने अपने आप को ‘डिस्पोजल ग्लास’ की तरह इस्तेमाल होने का आरोप लगाया| रजीपुर मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने जमकर बखिया उधेडी| उन्होंने कहा कार्यकर्ता को डिस्पोजल गिलास समझा जाता है। इस्तेमाल करो और फेंक दो। गंगा प्रकोष्ठ जिला कार्यसमिति सदस्य सर्वेश पाठक ने कहा ही हाल रहा तो 2017 चुनाव में कार्यकर्ता ढूढ़े नहीं मिलेंगे। शेरपुर सराय के नीरज शुक्ला ने सांसद मुकेश राजपूत पर जमकर भडास निकाली| उन्होंने कहा की भाजपा सांसद को क्षेत्र की कोई चिंता नहीं है।

5 जुलाई को मौधा में होने वाले गृहमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने पूर्व जिला पंचायत सदस्य फतेहचंद्र राजपूत को भोजपुर विधानसभा क्षेत्र का संयोजक एवं जेपी कटियार को सह संयोजक घोषित कर तीन मंडलों से पांच-पांच बसें एवं चौपहिया व दो पहिया वाहन भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई।प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभय सिंह , जिला मंत्री विमल कटियार, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राठौर, शिव कुमार गोयल, भूदेव राजपूत आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments