फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित बैठक में कहा की पोषक मिशन के अंतर्गत गोद लिये ग्रामो की सर्वो व वीएचएनडी से सम्बन्धित माहवार समय से रिपोर्ट न देने वाले अधिकारियो को वेतनवृद्धि रोकी जायेगी|
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी द्वारा गोद लिये गये ग्रामो की रिपोर्ट तथा बैठक में उपस्थित न होने पर होने की दशा में प्रतिकूल प्रविष्ठी दिये जाने के निर्देश दिये| डीएम ने कहा की जनपद के सभी सीडीपीओ, एएनएम, आंगनबाड़ी, व आशा बहुओ के साथ ग्रामो में प्रत्येक माह की 15 तारीख को बैठक के चेक लिस्ट एवं कार्यवृत्त बनाकर 20 तारीख तक अपने मेडिकल अधिकारियो को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये|
डीएम श्री चौहान ने कहा कि 0 से 06 वर्ष के बच्चो एवं गर्भवती महिलाओ की देखरेख की जिम्मेदारी आगनबडी कार्यकत्री एवं आशा बहुओ के अतिरिक्त सीडीपीओ की भी है| उन्होंने कहा आशा बहुओ द्वारा अच्छा कार्य नही किया जा रहा है| इस पर उन्होने सभी सीडीपीओ को निर्देशित करते हुये कहा कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ की देख रेख स्वंय करे|