Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedरहमानी स्कूल को इंटर की मान्यता मिली

रहमानी स्कूल को इंटर की मान्यता मिली

rhmaniफर्रुखाबाद: हाजी अख्तर हुसैन रहमानी स्कूल को इंटर की मान्यता प्राप्त हो गयी है| जिसकी कक्षाये भी प्रारम्भ हो गयी| जल्द ही इंटर कालेज के निकट ही डिग्री कालेज की नीब रखी जायेगी|

इंटर कालेज के प्रबन्धक हाजी मुज्जफर हुसैन रहमानी ने बताया की 30 मई 2015 को विधालय को इंटरमीडिएट की मान्यता मिल गयी है| इस सफलता के बाद मैनेजमेंट कमेटी जल्द ही डिग्री कालेज की नीब रखेगी| उन्होंने बताया की एक जुलाई 2006 को इस विधालय की बुनियाद रखी गयी थी| जिसके बाद यूपी बोर्ड के द्वारा 17 जनवरी 2013 को रहमानी गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल को हाईस्कूल को की अंग्रेजी व हिंदी दोनों माध्यम से मान्यता मिली| उन्होंने बताया की कालेज में अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जायेगा| इंटर को आर्ट, विज्ञान व भूगोल विषय से अध्ययन कराया जायेगा| डॉ० एम एच सिद्दीकी ने कहा वर्तमान में 90 प्रतिशत छात्रों की डिग्री बिक्री कर लायी गयी है| शिक्षा का व्यवसायी करण ओ गया है|
इस दौरान दिलदार हुसैन, इकलाख खान, मुजमिल खां, अजहर हुसैन रहमानी, जफर हुसैन रहमानी आदि लोग मौजूद रहे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments