Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedलोहिया अस्पताल के सीएमएस सहित दो चिकित्सको पर गाज

लोहिया अस्पताल के सीएमएस सहित दो चिकित्सको पर गाज

cmsफर्रुखाबाद :जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने बीते चंद दिन पूर्व ही लोहिया अस्पताल का निरिक्षण किया था| जिसमे मिली अनिमिताओ के चलते उन्होंने जाँच रिपोर्ट शासन को भेज दी थी| जिसके बाद मुख्यचिकित्सा अधीक्षक को लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है व दो चिकित्सको के गैर जनपद तबादले कर दिये गये है|

जिलाधिकारी ने लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया था। इस दौरान अव्यवस्थाएं मिली थीं। जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर शासन ने मुख्य चिकित्साधीक्षक डा.रतन कुमार को लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। इसके अलावा लोहिया अस्पताल में तैनात ईएनटी सर्जन डा.मनोज रतमेले को जनपद कन्नौज व सर्जन डा.कमलेश कुमार को औरैया भेजा गया है।

इसके अलावा लिजीगंज अस्पताल में तैनात डा.दीपक कुमार कटारिया को कन्नौज, नवाबगंज में तैनात डा.प्रभात वर्मा को हमीरपुर व कायमगंज में तैनात डा.शिव प्रकाश को कन्नौज स्थानांतरित किया गया है। लोहिया अस्पताल में तैनात डा.प्रदीप सिंह व डा.धर्मेंद्र कुमार, महिला अस्पताल की डा.पूनम शर्मा और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न चिकित्सालयों में तैनात डा.अनुज त्रिपाठी, डा.अनुराग सिंह वर्मा, डा.श्रीप्रकाश व डा.अजय बाजपेयी का जनपद में ही समायोजन कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments